रेखा डेंटल लेजर एंड इन प्लांट क्लीनिक के नेतृत्व में लगाया गया निशुल्क चेकअप कैंप
गाजियाबाद रेखा डेंटल क्लिनिक के नेतृत्व में रविवार को निशुल्क चेकअप कैंप लगाया गया यह चेकअप कैंप धरमशिला नारायणा सुपर स्पेशलिटी दिल्ली हॉस्पिटल के सौजन्य से लगाया गया चेकअप कैंप के दौरान डॉ गौरव सक्सेना ने बताया कि इस चेकअप कैंप में १४५ की संख्या में आए हुए लोगों ने निशुल्क सेवा का लाभ उठाया और इसमें अलग-अलग तरह के चेकअप किए गए ,मुख्य रूप से इस चेकअप कैंप में डॉक्टरों की टीम में डॉ गौरव सक्सेना डॉ ममता धरमशिला हॉस्पिटल के डॉक्टर, राम डॉक्टर निहारिका, नीतू डॉक्टर गरिमा अन्य लोगों ने सहयोग किया |
कैंप में निशुल्क ईसीजी बीएमडी ओरल स्क्रीनिंग x-ray करे गए इस दौरान रेखा डेंटल क्लीनिक के डायरेक्टर डॉ गौरव सक्सेना ने धरमशिला हॉस्पिटल की तरफ से आई हुई टीम का आभार एवं धन्यवाद भी व्यक्त किया और चेकअप कैंप में आए स्थानीय लोगों ने डॉ गौरव सक्सेना की सराहना की और कहा कि इस तरह के चेकअप कैंप समय समय अनुसार लगते रहनी चाहिए डॉक्टर गौरव सक्सेना ने सभी का आभार धन्यवाद व्यक्त किया|
Source of News – Krishna ujjala